फतेह लाइव, डेस्क
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) के महाप्रबंधक आर. के. सिंह से एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में व्याप्त कई गंभीर जनसमस्याओं को सामने रखते हुए इनके शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर बल दिया।
विधायक ने कहा कि टाटा लीज क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत नागरिक सुविधाएं और आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने में टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बैठक में विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव भी उपस्थित रहे।
विधायक द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दे:
🔹 सड़क व नाला सफाई में अनियमितता:
विधायक साहू ने बताया कि शहर के अधिकांश हिस्सों में सड़कों और नालों की नियमित सफाई नहीं हो रही है। ड्रेनों की सफाई भी अनियमित है, जिससे बरसात के मौसम में जलजमाव और दुर्गंध की समस्या विकराल रूप ले लेती है।
🔹 खेल मैदानों की उपेक्षा:
खेल के मैदानों और खाली स्थानों की घास कटाई लंबे समय से बंद है। उन्होंने क्षेत्र के कम्युनिटी सेंटरों की जर्जर स्थिति पर भी चिंता जताई और उनके शीघ्र जीर्णोद्धार की मांग की। साथ ही बाउंड्री वॉल, गेट और हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा।
🔹 वेस्ट वाटर मैनेजमेंट की खराब स्थिति:
सीवरेज पाइप लाइनें जाम हैं, और चेंबर जर्जर हो चुके हैं। बरसात के समय गंदा पानी घरों में घुस जाता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं।
🔹 सड़क मरम्मत और फॉगिंग कार्यों में ढिलाई:
सड़कों की मरम्मत अत्यंत धीमी गति से हो रही है। डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए पूर्व में किए जाने वाले फॉगिंग और कीटनाशक छिड़काव का कार्य बंद हो गया है, जिसे पुनः आरंभ करने की आवश्यकता है।
🔹 शौचालय व स्ट्रीट लाइट समस्या:
कंपनी द्वारा निर्मित कई सार्वजनिक शौचालय कंडम हो चुके हैं। स्ट्रीट लाइट और बिजली कनेक्शन की मरम्मत कार्यों में भी अनावश्यक देरी हो रही है। कई सामुदायिक भवनों व शौचालयों में अब तक बिजली और पानी की सुविधा नहीं जोड़ी गई है।
🔹 नालों की सफाई के बाद गाद नहीं हटाई जाती:
नालों की सफाई के बाद निकली गाद व कचरा पास में ही छोड़ दिया जाता है, जो पुनः नालियों में वापस चला जाता है। विधायक ने कहा कि इसे दूर उचित स्थान पर डंप किया जाना चाहिए।
🔹 बाराद्वारी में अस्थायी डिवाइडर को हटाकर स्थायी डिवाइडर की मांग:
उन्होंने बाराद्वारी में बांस-बल्लियों से बने डिवाइडर को खतरनाक बताते हुए वहां स्थायी डिवाइडर निर्माण की मांग की।
🔹 पेयजल आपूर्ति में समस्याएं:
बरसात में गंदा पानी सप्लाई किया जाता है और जलापूर्ति का समय बिना सूचना के बदला जाता है, जिससे नागरिकों को परेशानी होती है।
🔹 खेल मैदान और सार्वजनिक स्थल के विकास का सुझाव:
विधायक ने सुझाव दिया कि बाराद्वारी प्लॉट ऑनर एसोसिएशन का मैदान जी-टाउन मैदान की तर्ज पर ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक जैसी सुविधाओं के साथ विकसित किया जाए।
एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान को विधानसभा क्षेत्र का केंद्रीय स्थल बताते हुए वहां शौचालय, शेड, बैठने की व्यवस्था, मैदान की मरम्मत व सौंदर्यीकरण की आवश्यकता जताई।
🔹 जल परियोजनाओं की स्थिति:
भुइंयाडीह वाटर प्लांट से बीपीएल परिवारों को पानी कनेक्शन देने की प्रक्रिया की जानकारी मांगी गई। मोहरदा प्लांट से मिलने वाले पानी की गुणवत्ता सुधारने की भी बात कही गई।
🔹 जलजमाव की समस्या पर चिंता:
कालीमाटी रोड, हावड़ा ब्रिज और टिनप्लेट गोलचक्कर जैसे क्षेत्रों में जलजमाव की गंभीर समस्या से निजात दिलाने की अपील की गई।
🔹 टिनप्लेट काली मंदिर मार्केट में एंट्री गेट निर्माण से संबंधित पहले दिए गए आवेदन की अब तक हुई प्रगति की जानकारी भी मांगी गई।
विधायक पूर्णिमा साहू ने टाटा स्टील यूआईएसएल प्रबंधन से आग्रह किया कि सभी समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके और क्षेत्र में विकास की रफ्तार तेज हो।