जमशेदपुर।
पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयु राय ने अपने विधानसभा कार्यालय में दो दिवसीय रामर्चा पूजा का आयोजन किया गया है. वैसे पहले दिन रामर्चा पूजा का आयोजन किया गया. वहीं दूसरे दिन रुद्राभिषेक के साथ रामर्चा पूजा भली-भांति संपन्न हो जाएगी. उधर 80 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें झारखंड सरकार के राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री सांसद विधायक एवं पूरे जिले के सभी जाति धर्म के लोगों को आमंत्रित किया गया है. वहीं बिहार के आरा से आए कारीगरों द्वार महाप्रसाद बनाया जा रहा है. करीब 200 कारीगर 24 घंटा महाप्रसाद बनाएंगे. उधर रामर्चा पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.