फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची स्थित मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में कक्षा नौंवी व दसवीं में पढ़ रहे अभिवंचित व कमजोर वर्ग (बीपीएल श्रेणी) के बच्चों से स्कूल प्रबंधन सामान्य बच्चों की तरह पूरी फीस मांग रहा है. फीस देने में असमर्थ अभिभावक शुक्रवार को स्कूल पहुंचे तथा प्रबंधन से वार्ता की. इस दौरान अभिभावकों ने कुल फीस का 25 से 30 प्रतिशत फीस ही लेने का आग्रह किया. लेकिन प्रबंधन मानने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur Good News : महिला आयोग झारखंड की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण के पौत्र आर्यन शरण ने ताइक्वांडो में जीता गोल्ड मेडल

इस संबंध में संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को गरीब अभिभावकों के बच्चों का भविष्य देखते हुए उचित निर्णय लेना चाहिए. प्रबंधन से मिलने वालों में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली अनुष्का कुमारी गोप, सेक्शन 9ए में पढ़ने वाले महादेव मंडल, विशाल मंडल, अनील कुंमकार, गायत्री कुंमकार, उमा पाल, प्रियंका पाल, अनील कुंमकार समेत अन्य के अभिभावक शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version