फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बर्मामाइंस थाना इलाके में साहू टिंबर के लकड़ी गोदाम और वर्कशॉप में शनिवार सुबह सुबह भयंकर आग लग गई. आग की लपकें इतनी भयावह थी कि टाटानगर स्टेशन से वह दिख रही थी. एक बार तो लोगों को कुछ सूझ नहीं रहा था कि यह आग कहां लगी है. लोग इतना ज्यादा डर गए थे.
बताया जाता है कि सुबह 6 बजे की यह घटना है. साहू टिंबर के लकड़ी और रबड़ के गोदाम में जब शार्ट सर्किट हुआ तो आग ने भयावह रूप ले लिया. बस्तीवासियों की भीड़ मौक़े पर जुट गई. बर्मामाइंस थाना कर्मियों के साथ साथ टिस्को और झारखंड अग्निशमक विभाग के दो दमकल घटनास्थल पर पहुंच गए. आग पर काबू पाने में उनके पसीने छूट गए. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में जान माल की क्षति तो नहीं हुई, लेकिन गोदाम मालिक को भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना के अन्य कारणों पर भी पुलिस जांच कर रही है.
लोग बना रहे थे वीडियो
आसमान को छुती आग की लपकें को लोग अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. कोई फोटो खिंच रहा तो कोई वीडियो बनाता. इस घटना में आसपास के कई पेड़ भी उसकी चपेट में आ गए. बड़े बड़े पेड़ आग के कारण मुरझा गए.