फतेह लाइव, रिपोर्टर
सांसद बिद्युत बरण महतो ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान बहरागोड़ा एवं घाटशिला के दो महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में वार्ता की. उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र जमशेदपुर के बहरागोडा के झारिया मोड़ स्थित कालियाडिगा चौक, जिसे त्रिवेणी संगम स्थल के नाम से जाना जाता है, तीन राज्यों झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा का मिलन स्थल है. यहाँ से फोरेस्ट गेस्ट हाउस से माटिहान चौक तक दोनों सर्विस रोड की लंबाई 4-4 किलोमीटर है और इन सर्विस रोड का कालीकरण किया गया है. किन्तु, यहां की मिट्टी भुरभुरी होने के कारण सड़क लगातार टूटती जा रही है. यह सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रही है और इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए इस सड़क के दोनों छोर पर 4-4 किलोमीटर तक पीसीसी (कंक्रीट) पथ का निर्माण अत्यंत आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो के मछली दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान
सांसद श्री महतो ने कहा कि पहले आपके द्वारा आश्वासन मिला था परंतु उचित कार्रवाई नहीं हो पाई है. इस निर्माण कार्य हेतु निविदा भी हो चुकी है, परंतु अब तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. अतः इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य को शीघ्रता से प्रारंभ करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएं, ताकि इस क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. केंद्रीय मंत्री ने सांसद श्री महतो को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में अति शीघ्र कार्रवाई करेंगे.