फतेह लाइव, रिपोर्टर.












भारत की पहली मुस्लिम टीचर और समाज सुधारक फातिमा शेख को एमएस आईटीआई सलूट करता है। मंगलवार को 13 ए जवाहरनगर मानगो में टीचर्स और स्टूडेंट्स ने फातिमा शेख को याद किया और उनके बताये हुए रस्ते पर चलने का संकल्प लिया।
जहाँ उनकी 191 जयंती मनाई जा रही है। मुस्लिम और दलित बच्चो को पढ़ने के लिए सावित्री बाई के साथ मिलकर इंनहो ने पहला मकतब खोला। गूगल ने भी इनका डूडल बना कर सम्मान दिया है।
एमएस आईटीआई के डायरेक्टर खालिद इक़बाल ने अपने स्पीच में फातिमा शैख़ की जीवनी पर और उनके काम करने के तरीके के बारे में बताया. उन्होंने कहा की डिजिटल जनरेशन को इनसे सीखने की जरुरत है। रूमी मैम, आसिफ इक़बाल, शाहनवाज़, फ़य्याज़ अहमद, बुशरा इब्राहिम, नदीम, पॉल, आमिर फिरदौसी, रब्बानी, परवेज़, खालिद ने इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने में योगदान दिया।