फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर में एम टी एम एच इंप्लाइज यूनियन के सेक्रेटरी पी गेरेश्वर राव का देहांत कल टीएमएच में हो गया था. उन्होंने इंटक परिवार के साथ बहुत दिनों तक मजदूरों की सेवा की एवं एमटीएमएच के कर्मचारी एवं यूनियन के सचिव के पद पर वह सेवा दे रहे थे.
आज 11.30 बजे एम टी एम एच में उनका पार्थिव शरीर लाया जाएगा एवं सारे कर्मचारी एवं स्टाफ के साथ इंटक परिवार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगा. फिर भुइयाँडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें.
दुःख की घड़ी में जॉइन्ट एक्शन कमिटी, जिला युथ इंटक, जिला महिला इंटक एवं समस्त इंटक परिवार उनके परिवार के साथ हैं एवं दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राकेशेश्वर पांडे, यूथ इंटक के अध्यक्ष राजेश सिंह राजू एवं उनकी पूरी टीम, राष्ट्रीय महिला इंटक अध्यक्ष देविका सिंह एवं उनकी पूरी टीम, परविंदर सिंह सोहल, मनोज कुमार सिंह, पंकज सिंह, श्रीकांत सिंह, विजय खान, उषा सिंह, विनोद राय, महेंद्र मिश्रा, संजीव श्रीवास्तव, शिखा चौधरी, पिंटू श्रीवास्तव, अंजनी कुमार, के पी तिवारी, राणा सिंह, अमन, डी एन पांडे, प्रवीण सिंह, जयंती देवी, दिलीप भारद्वाज, रीना सिंह, दिलीप कुमार, संजय मुखी, अमित सरकार, दद्दन सिंह, विक्की श्रीवास्तव, एवं इंटक परिवार के कई सदस्य ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.