फतेह लाइव, रिपोर्टर
गुरद्वारा श्री कलगीधर साहेब टुइलाडंगरी जमशेदपुर में मुआय थाई झारखंड और उनकी टीम ने पौधरोपण किया. जिसमें युवातार फिल्म्स के कार्यकर्ता जसबीर सिंह ने भी सहयोग किया. इस कार्यक्रम में मुआय थाई झारखंड के अन्य सदस्य जान्ह्वी कुमारी, सुजल ससांग, अवतार सिंह, अंकुर तिवारी, मनप्रीत सिंह, सनी सिंह, शेरू सिंह, रवि मेहता भी शामिल हुए. यह कार्यक्रम संस्था के संस्थापक अंगराज के नेतृत्व में आयोजित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लोकल ट्रेलर ऑनर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी