फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय को शंकर मुखी की अध्यक्षता में मुखी समाज ने रविवार को ज्ञापन सौंपा. मुखी समाज ने कोर्ट परिसर में भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. मौके पर डा. अजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के महापुरूषों एवं क्रांतिकारी के सम्मान के लिए समर्पित रहती है. मेरा पूरा प्रयास रहेगा की कोर्ट परिसर में भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाए.

उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग का विकास के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार प्रतिबद्ध है. इसलिए सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की गई, जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है. वहीं मईंया सम्मान योजना से प्रदेश की आधी आबादी लाभांवित है.

वहीं मुखी समाज ने डा. अजय कुमार को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी. शंकर मुखी ने कहा कि डा. अजय की जीत निश्चित है. जमशेदपुर की जनता इस बार परिवर्तन के मुड में है. जनता मन बना चुकी है. इस बार वो शिक्षित, ईमानदार और गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले प्रत्याशी को चुनेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version