फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रविवार को मुक्ति संस्था के द्वारा जुमार नदी के तट पर 43 अज्ञात शवों का पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया. मुक्ति संस्था के सदस्य रिम्स के मोर्चरी गृह से अज्ञात शवों को निकालकर जुमार नदी के तट पर लेकर गए. इस दौरान संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने अज्ञात शवों को मुखाग्नि दी. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि मुक्ति संस्था द्वारा अबतक कुल 1723 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया गया है. अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने किया. मौके पर संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : उड़ीसा व झारखंड में बनेगी भाजपा की सरकार -गुरप्रीत सिंह राजा

दाह संस्कार में ये लोग थे शामिल   

संस्था के प्रवीण लोहिया, रवि अग्रवाल, रतन अग्रवाल, आशीष भाटिया, हरीश नागपाल, आदित्य राजगढ़िया, केवल किशोर, राजेश विजयवर्गीय, सुनील अग्रवाल, सुदर्शन अग्रवाल, सौरभ बथवाल, उज्ज्वल जैन, पंकज खिरवाल, संदीप कुमार, संजय सिंह, अरुण कुतरियार, राहुल जयसवाल, विकाश सिंघानिया, नवीन गाड़ोदिया, सुमित अग्रवाल आदि शवों के दाह संस्कार के दौरान मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version