पुलिस के वरीय अधिकारियों से भी होगी शिकायत

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर जिले के जादूगोड़ा थाने में कार्यरत मुंशी कौशल कुमार पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं. इस संबंध में ग्राम वासियों ने स्थानीय विधायक संजीव सरदार के जनता दरबार में पहुंच कर उन्हें एक लिखित शिकायत सौंपी है, जिसमें मुंशी कौशल कुमार द्वारा गेट पास बनाने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र या अन्य कागजी काम के नाम पर ₹100 रुपए और पासबुक गुमशुदगी की रिपोर्ट बनाने के लिए ₹500 रुपए तक की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है.किशिकायतकर्ताओं के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति निर्धारित रिश्वत राशि नहीं देता है, तो उसका आवेदन लंबित रख दिया जाता है. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. शिकायत पत्र में मांग की गई है कि आरोपी मुंशी को तत्काल निलंबित किया जाए. विधायक संजीव सरदार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है की वो इस मामले में जिले के उच्च अधिकारियों से बात करेंगे.

ग्रामीणों ने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को भी इस आवेदन की प्रतिलिपि दी है. इस शिकायत पत्र पर कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं, जिनमें बृहस्पति राय, राजीव सिंह, गणवीर सिंह, जगन्नाथ रजक, रवि उरांव आदि शामिल हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version