बस्ती के तीन युवकों पर किया जा रहा शक, पुलिस जांच में जुटी

फ़तेह लाइव, रिपोर्ट  

जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत खड़िया बस्ती में शुक्रवार रात 27 वर्षीय युवक ननकू लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शनिवार सुबह उसका खून से लथपथ शव बस्ती के एक खेत में बरामद हुआ. शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों को सुबह घटना की जानकारी मिली. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. राकेश ने बताया कि ननकू शुक्रवार शाम छह बजे घर से निकला था और रात भर वापस नहीं लौटा. राकेश खुद रात 8 बजे काम से लौटा और फिर एक शादी समारोह में चला गया, लेकिन सुबह उसकी हत्या की खबर मिली.

यह भी पढ़े : Mystery Case : क्या अब डर में जी रहा है पुरुष समाज? रिश्तों में छिपा खौफनाक सच!

मृतक ननकू लाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था. राकेश ने मोहल्ले के तीन युवकों लल्ला, लापत और सिरी पर हत्या का शक जताया है. उसके अनुसार, इन तीनों से ननकू का पुराना विवाद था. छह महीने पहले इन युवकों ने ननकू के साथ मारपीट की थी और घर पर पथराव भी किया था. इस संबंध में थाना में शिकायत भी की गई थी, लेकिन राकेश का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने के नजारा ममयौता करा लिया था. राकेश ने बताया कि ननकू शुक्रवार शाम छह बजे घर से निकला था और रात भर वापस नहीं लौटा. राकेश खुद रात आठ बजे काम से लौटा और फिर एक शादी समारोह में चला गया, लेकिन सुबह उसकी हत्या की खबर मिली.

मृतक ननकू लाल तीन भाइयों में सबसे छोटा था. राकेश ने मोहल्ले के तीन युवकों लल्ला, लापत और सिरी पर हत्या का शक जताया है। उसके अनुसार, इन तीनों से ननकू का पुराना विवाद था। छह महीने पहले इन युवकों ने ननकू के साथ मारपीट की थी और घर पर पथराव भी किया था। इस संबंध में थाना में शिकायत भी की गई थी, लेकिन राकेश का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय समझौता करा दिया था. राकेश का कहना है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से आरोपियों का मन बढ़ गया और अब उन्होंने ननकू की जान ले ली. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version