पूर्व कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह का भाई है मृतक, रंगदरी की बात आ रही सामने

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत गुरुद्वारा बस्ती में अपराधियों ने घर में घुसकर पूर्व कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह के भाई संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना रविवार देर शाम की है. संतोष ट्रांसपोर्टर था. घटना के वक्त संतोष मनान गली के पास खड़ा था. इसी दौरान बाइक से आए अपराधियों ने उसपर फायरिंग शुरु कर दी.

गुरुद्वारा स्कूल सचिव के घर के पास घटी घटना

संतोष अपनी जान बचाकर भागते हुए एक घर में जा घुसा. अपराधियों ने उसका पीछा करते हुए उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि संतोष ट्रांस्पोर्टर का काम करता था. संभावना जताई जा रही है कि रंगदारी को लेकर संतोष की हत्या की गई है. बहरहाल, सिटी एसपी शिवाशीष, डीएसपी भोला प्रसाद समेत स्थनीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर जांच में जुट गई है. मजार के पास अड्डाबाजी और यहाँ एक हुई हत्या के तार भी इस घटना से जुड़े होने की चर्चा है, जो जांच का विषय है. संतोष के घर में मातम पसर गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version