Jamshedpur.
शहर की तनाव निवारण संस्था मुस्कान का वार्षिक रक्तदान शिविर 24 मार्च को टेल्को रिक्रिएशन क्लब में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सुनिश्चित किया गया है. इसे सफल बनाने को लेकर संस्था के पदाधिकारियों की एक बैठक रविवार को टेल्को स्थित होटल न्यू एरा में आयोजित की गयी. बैठक में मुस्कान के सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे तथा अपने अपने क्षेत्रों में रक्तदान के प्रचार प्रसार करने की बात कही. बैठक में संस्था के संरक्षण पप्पू सिंह ने कहा कि रक्तदान से बढ़ कर कोई दान नहीं है. वहीं संस्था के अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा ने कहा कि रक्तदाता हमारे परिवार के तरह है. वे अपना आयोजन समझ कर रक्तदान अवश्य करें.
संस्था मुस्कान तनाव से ग्रसित लोगो को 24 घंटे निःशुल्क हेल्पलाइ नम्बर 8092867918 पर काउंसलिंग (गोपनीय ) कर समाधान करती है, जिसका लाभ लोगों को प्राप्त होता है. इस बैठक में संस्था के काउंसलर बिजेंद्र कुमार, प्रदीप सिंह भोजपुरिया, लक्ष्मण प्रसाद, बबलू चौबे, संजय प्रसाद, कौशलेश तिवारी, अनिल गिरी व दुलाल चंद पति आदि उपस्थित रहे.

