फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नामदाबस्ती गुरुद्वारा चुनाव 2024 को लेकर पूरे शहर के सिखों की नजर Input टिकी हुई है. दरअसल, यहां जमशेदपुर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि यहां गुरु घर के वजीर (ग्रंथी) ने प्रधान पद के लिए चुनाव में दावेदारी पेश की है. अब दलजीत सिंह को शहर के सभी पाठी सिंहों और ग्रंथियों का समर्थन मिलने लगा है. सोनारी गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी रामप्रीत सिंह ने कहा कि दलजीत सिंह 25 सालों से गुरु घर की सेवा में लगे हुए हैं. उन्होंने इस बीच कई पाठी सिंह तैयार किये, जो लोग अपने फायदे के लिए यह कहकर विवाद खड़ा कर रहे हैं कि ग्रंथी गुरु घर का पेड वर्कर होता है और वह प्रधान नहीं बन सकता, तो ऐसा कहां लिखा है कि ग्रंथी प्रधान नहीं बन सकता. दलजीत सिंह के प्रधान बनने पर सिख कौम को फायदा होगा. उनके अनुभव से युवा पीढ़ी धर्म से जुड़ेगी. उनके द्वारा पाठी सिंह तैयार किये जायेंगे, जो शहर के सिख समाज के लिए नई प्रेरणा होगी.
इसी बीच मानगो गुरुद्वारा के पाठी भाई अमृतपाल सिंह ने भी दलजीत सिंह को समर्थन देते हुए कहा कि शहर के सिख समाज के लिए यह गर्व की बात है कि कोई ग्रंथी प्रधान के लिए खड़ा है. वाहेगुरु ने उन्हें यह सेवा देनी है. इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. हम दलजीत सिंह का समर्थन करते हैं और सभी पाठी सिंहों से आह्वान करते हैं कि वह भी दलजीत सिंह का साथ दें, जिससे नए समाज का निर्माण हो और युवा पीढ़ी भी पाठी बनने की ललक जागृत हो, जो आज के युग में समाप्त होती जा रही है और किसी भी गुरुद्वारा के प्रधान इस ओर पहल नहीं करते.