फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक हुईं बैठक में झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु आवेदन में सिर्फ हिंदू मुस्लिम एवं ईसाई धर्मावलंबियों को शामिल करने पर खुशी जाहिर की गई. परंतु साथ ही साथ इसमें सिखों और अन्य प्रमुख धर्मों के लोगों को शामिल नहीं करने पर दुख प्रकट किया गया.

मुख्यमंत्री से उन्हें दर्शन करवाने हेतु मौका देने का आग्रह किया. ज्ञात हो की झारखंड सरकार द्वारा प्रकाशित सूचना में सिर्फ हिंदू, मुस्लिम, एवं ईसाई धर्म के लाभुकों को ही इसका लाभ दिया जा रहा है. सभी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं संबंधित विभाग के प्रमुखों से यह आग्रह किया कि इसमें उपरोक्त धर्मों के अलावा सिखों एवं अन्य धर्म को भी शामिल करना चाहिए ताकि सभी धर्मों के लोग इस योजना का लाभ ले सकें.

इस मौके पर परविंदर सिंह सोहल, गुरदीप सिंह काके, जसवंत सिंह जस्सी , राजेंद्र सिंह बाबू, सुखदेव सिंह मल्ली, जसबीर सिंह , दलजीत सिंह, रणजीत सिंह , गुरुशरण सिंह, मिंटू सिंह, अमरजीत सिंह, बलविंदर सिंह, रविंद्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, निरंजन सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version