- अत्यधिक अमीरों पर संपत्ति कर लगाकर आर्थिक असमानता दूर करने की उठी मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
नेशनल हॉकर फेडरेशन ने कर प्रणाली में संतुलन और आर्थिक असमानता को कम करने के उद्देश्य से वेल्थ टैक्स कैंपेन के तहत जमशेदपुर के करनडीह और महिला कल्याण समिति, सुंदरनगर में हस्ताक्षर अभियान चलाया. इस दौरान संगठन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती और नागेन्द्र कुमार ने कहा कि भारत में एक ओर कुछ लाख लोग विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की श्रेणी में आते हैं, वहीं दूसरी ओर करोड़ों लोग दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में आवश्यक है कि अति-धनाढ्य लोगों पर विशेष संपत्ति कर (वेल्थ टैक्स) लगाया जाए ताकि उस कर से पथ विक्रेताओं, गरीबों और असंगठित मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा दी जा सके. साथ ही आवश्यक खाद्य पदार्थों और बुनियादी वस्तुओं को टैक्स मुक्त करने की भी मांग की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 13 अप्रैल को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव, सुरेश अग्रवाल और बसंत मित्तल के बीच कड़ा मुकाबला
संतुलित टैक्स नीति से गरीबों को मिल सकती है राहत – नागेन्द्र कुमार
कार्यक्रम में सुनीता पोयडा ने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान जमशेदपुर के अन्य इलाकों में भी चलाया जाएगा और सभी हस्ताक्षर युक्त याचिकाओं को संबंधित अधिकारियों को सौंपा जाएगा. इस अभियान में समाजसेवी अंजलि बोस, बेबी दत्ता, शोभा मार्डी, अरुण रजक समेत कई सहयोगियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. आयोजन में लोगों को वेल्थ टैक्स के महत्व, सामाजिक न्याय और समान अवसर देने की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया गया. नेशनल हॉकर फेडरेशन का यह प्रयास देश में कर व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण जन-आंदोलन बनता जा रहा है.