फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शुक्रवार को जमशेदपुर और रांची को भीषण गर्मी से राहत मिली. एक दिन में जमशेदपुर के अधिकतम तापमान में 13.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, राजधानी रांची के उच्चतम तापमान में 6.4 डिग्री सेंटीग्रेड की कमी आई है. इस बीच, लू लगने से झारखंड में 2 दिन में 50 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग के प्रमुख के मुताबिक, झारखंड के तीन शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट के बाद भी यह सामान्य से ऊपर बना हुआ है. रांची के न्यूनतम तापमान में 3.1 डिग्री की गिरावट आई है. यहां का न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री घटकर 27.8 डिग्री सेंटीग्रेड रहा, जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. वहीं डालटेनगंज का न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेंटीग्रेड घटने के बाद 31.5 डिग्री आ गया है, जो सामान्य से 4.2 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है.
इसे भी पढ़ें : Potka : टेक्नोलॉजी की युग में आदिवासी कला संस्कृति को बचाना बड़ी चुनौती – संजीव सरदार
इन जिलों के अधिकतम तापमान में आई गिरावट
बता दें कि रांची और जमशेदपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से कम हो गया है. रांची का उच्चतम पारा 35.6 डिग्री है, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम है. जमशेदपुर का उच्चतम तापमान 31 डिग्री है, जो सामान्य से 9.1 डिग्री सेंटीग्रेड कम है. डालटेनगंज के उच्चतम तापमान में 1.4 डिग्री की गिरावट के बाद यह 46 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है, जो सामान्य से 4.8 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. पिछले दो दिनों में कई जगहों पर हुई हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की वजह से राज्य के अधिकतर जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे आ गया है. अब महज 6 जिलों चतरा, गढ़वा, गुमला, लातेहार, लोहरदगा और पलामू में उच्चतम तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक है. पिछले 24 घंटे के दौरान देवघर और लोहरदगा में 0.5 मिलीमीटर वर्षा हुई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेम्को ग्राउंड में चौथे दिन भी पेड़ों की अंधाधूंध कटाई जारी
सरायकेला में मौसम ने मचायी तबाही, कई घरों के उड़े छप्पर, गिरे पेड़
सरायकेला में मौसम ने जमकर तबाही मचायी है. जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जहां राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा पंचायत में तेज आंधी के कारण कई घरों के छप्पर उड़ गये. वहीं, रास्ते के किनारे लगे कई पेड़ गिर गये. जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों बताया कि देखते ही देखते कई घरों के छप्पर उड़ गये. आपदा के कारण प्रभावित होने वालों में विक्रमपुर गांव के चामटू कैर्वत, महुलडीहा गांव के राम सिंह सरदार, रथो सरदार, मंगल सरदार, जटिया सरदार, सावित्री सरदार, बैसाखी सरदार एवं धनु सरदार शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Potka : लीगल एड क्लिनिक पोटका ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया
चार गांवों में विद्युत आपूर्ति है बाधित
आंधी से हुए नुकसान का आकलन करने हेतु डुमरडीहा पंचायत के मुखिया निमाई सोरेन व सचिव रोशन पुर्ति ने प्रभावित गांवों का दौरा किया व नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मिल कर आंधी से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. गम्हरिया प्रखंड के टेंटोपोशी, बालीपोशी सहित अन्य दो गांवों में विगत 20 घंटे से बिजली नहीं है. गुरुवार को आयी आंधी के कारण कई बिजली के पोल गिर गये हैं. जिसके बाद से बिजली आपूर्ति बाधित है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को भी दे दी है. ग्रामीण निर्मल आचार्य ने कहा कि बिजली के नहीं रहने से काफी परेशानी हो रही है. विभाग अविलंब मरम्मत कर आपूर्ति सुचारू ढंग से करें.