फतेह लाइव, रिपोर्टर.

डुमरिया प्रखंड के कुमड़ाशोल पंचायत के ग्राम पड़सा में शिव बाबा उतनाव गलांग गवंता द्वारा रोहणी के शुभ अवसर पर छऊ मेला, संथाली ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार शामिल हुए. विधायक ने कहा कि आज के टेक्नोलॉजी युग में संथाली ड्रामा के माध्यम से आदिवासी कला, संस्कृति को बचाने में समाज के लिए कई चुनौतियाँ हैं. ड्रामा साहित्य की झलकियां दिखाती है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली काम्या को किया गया सम्मानित

ड्रामा समाज के अच्छाई व बुराई को दर्शाती है

उन्होंने कहा ड्रामा, कहानी के माध्यम से समाज के अच्छाई और बुराईयों को दर्शाती है. समाज को एक आईना दिखाती है. मौके पर झामुमो के केंद्रीय सदस्य शंकर चन्द्र हेम्ब्रम,  प्रमुख गंगामनी हांसदा, डुमरिया प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन,  जयपाल सिंह मुर्मू,  भगत बास्के, रामचन्द्र हेम्ब्रम,  चैतन मुर्मू,  भगत हांसदा,  उदय मुर्मू एवं झामुमो कमिटी के सदस्यगण उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version