बोले-मैं पूर्वी से ही चुनाव लड़ने का इच्छुक लेकिन एनडीए के शीर्ष नेताओं की बात माननी पड़ी
जैसे पूर्वी विधानसभा में कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रहा, वैसे ही पश्चिम में रहेगा
पश्चिमी विधानसभा से चुनाव लड़ने में पूर्वी विधानसभा के लोगों की आवश्यकता पड़ेगी
तीन साल में पूर्वी में जितना काम करके दिखा दिया, उतना तो 30 साल में भी नहीं हुआ
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने उम्मीद जताई है कि इस विधानसभा चुनाव में झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह जमशेदपुर पूर्वी से ही चुनाव लड़ने के इच्छुक थे लेकिन हमें एनडीए के निर्णय को स्वीकार करना है। संभावना यही है कि उन्हें जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ना पड़े। एनडीए के वरिष्ठ नेताओं के आग्रह पर उनके निर्णय को स्वीकार करना होगा।
यहां भारतीय जनतंत्र मोर्चा की तरफ से बारीडीह में आयोजित विजया मिलन समारोह में राय ने कहा कि अगर उन्हें जमशेदपुर पश्चिम से चुनाव लड़ना पड़े, तब उस हालत में भी उन्हें जमशेदपुर पूर्वी के लोगों के सहयोग की आवश्यकता होगी। राय ने कहा कि उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया। राय ने दावा किया कि कोरोना के बाद पिछले तीन साल में जितना काम उन्होंने किया, उतना काम तो बीते 30 वर्षों में भी नहीं हुआ। उनके ही कार्यकाल में टाटा ने सभी बस्तियों में पानी देना शुरू किया। इतना ही नहीं, लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले, इसके लिए भुइयांडीह, बाबूडीह के लिए पानी के लिए अलग वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगवाया।
उन्होंने कहा कि यह संतोष का विषय है कि मोहरदा फेज 2 की परियोजना राज्य सरकार से स्वीकृत होकर आ गई है। जुस्को से उन्होंने कहा है कि जल्द कार्य शुरू करें। लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी तक पुल निर्माण का शिलान्यास 4 अक्टूबर को हो चुका है। काम जल्द शुरू करवाने के लिए प्रयासरत है.
राय ने कहा कि पिछले 5 साल तक हम लोग एकजुट होकर कार्य करते रहे। खट्टे-मीठे अनुभव रहे। मेरी भावना सभी कार्यकर्ताओं के प्रति एकसमान रही। मैंने अपने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित रखा। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की जनता की सेवा के लिए हमारे आवास-कार्यालय सदैव खुले रहे। लोगों की शिकायतें हों या समस्याएं, हमने वाट्सएप्प और टोलफ्री नम्बर के माध्यम से न सिर्फ दर्ज करवाई बल्कि उनका निराकरण के लिए भी अथक मेहनत की। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सहित अन्य विधानसभाओं में अब संगठन विस्तार होगा। कार्यकर्ताओं की प्रतिष्ठा जैसे पूर्वी विधानसभा में रही, वैसे ही पश्चिमी में भी बरकार रहेगी।
सम्मेलन में मुख्य रूप से भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मंच एवं मोर्चा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित थे.