- शामिल होंगे प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन
फतेह लाइव रिपोर्टर
मकर संक्रांति और पोंगल के अवसर पर 21 जनवरी को दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में एकदिवसीय टुसू मेला का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कूली शिक्षा साक्षरता तथा निबंधन मंत्री रामदास सोरेन उपस्थित रहेंगे. मेले का विशेष आकर्षण प्रख्यात झुमुर गायिका इंद्राणी महतो का झूमर गायन है. इसके अलावा बुड़ी गाड़ी नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए मेला समिति के मुख्य संरक्षक देवी प्रसाद मुखर्जी, संरक्षक सुशांत सीट, उत्तम दास, अध्यक्ष सत्यजीत सीट ने संयुक्त रूप से बताया कि टुसू मेले में आयोजित टुसू प्रतिमा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 30001 रुपए, दूसरा पुरस्कार 25001, तीसरा पुरस्कार 15001 रुपए और चौथा पुरस्कार 10001 रुपए का रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : घाटशिला कॉलेज के प्रिंसिपल के मौत की भ्रामक खबर को लेकर प्राचार्य ने की एसएसपी से शिकायत
इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी टुसू प्रतिमाओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा. वहीं बुड़ी गाड़ी नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10001, दूसरा पुरस्कार 7001 और तीसरा पुरस्कार 5001 रुपए रखा गया है. इस मौके पर विभूति मंच में आयोजित प्रेस वार्ता में समिति के उपाध्यक्ष कंचन कर, योग घोष, शक्ति धल, सचिव मृत्युंजय बोस, कोषाध्यक्ष अमित राय के अलावा प्रणव मुखर्जी, गोपाल कोइरी, अम्लान राय, आनंद गोयल, चंचल सरकार, सत्यजीत कुंडू, सागर पानी, सौरव बॉस, विजय कुमार, धनंजय माझी के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. मेले में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया जाएगा. कमेटी ने सभी घाटशिला वासियों से इस मेले में शिरकत करने का आग्रह किया है.