फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर निवासी नील अमृत त्रिपाठी ने ISLF ऑल इंडिया स्ट्रेंथलिफ्टिंग नेशनल गेम्स में 68 KG कैटेगरी में 262.5 KG वजन उठाकर 4 नए नेशनल रिकॉर्ड स्थापित करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते। साथ ही नील अमृत को बेस्ट लिफ्टर ऑफ इंडिया (चैंपियन ऑफ चैंपियन) के खिताब से नवाजा गया।
इसके साथ ही जमशेदपुर की स्नेहा कुमारी ने भी ISLF ऑल इंडिया स्ट्रेंथलिफ्टिंग नेशनल गेम्स में 52 KG कैटेगरी में 125 KG वजन उठाकर एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक प्राप्त किया है।
नील अमृत और स्नेहा कुमारी ने झारखंड का नाम रोशन करते हुए नेशनल चैंपियन बनकर आगामी वर्ल्ड स्ट्रेंथलिफ्टिंग गेम्स में भारतीय इंटरनेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग टीम में अपनी जगह बना ली है. इससे खेल जगत में खुशी की लहर है।