फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो के रोड नंबर 13 में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठन सारथी और प्रयास एक कदम के सहयोग से महिलाओं के बीच भाजपा नेता ने सैनिटरी पैड का वितरण किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता नीरज सिंह ने केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में विशेष रूप से विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मोदी के कारण भाजपा का पतन होना तय : सुधीर कुमार पप्पू
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य
समाजसेवी और भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करना है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सरकारी सहायता कैसे मिले, इस पर भी योजना बनाई जानी चाहीए. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करना था.