फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर न्यू एकता क्लब 15 अगस्त को अपने 20वें रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है। इस दौरान निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। शिविर के सफल आयोजन को लेकर बागबेड़ा स्थित सामुदायिक भवन में क्लब के सदस्यों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य तौर पर वीबीडीए प्रमुख मौजूद थे।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मानगो में महिला कांग्रेस ने महिलाओं को किया जागरूक

न्यू एकता क्लब द्वारा के संस्थापक स्वर्गीय नंदकिशोर बरनवाल के द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 1996 में 15 अगस्त के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। तब से लेकर अब तक न्यू एकता क्लब द्वारा हर वर्ष 15 अगस्त के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता आ रहा है। इस वर्ष भी 15 अगस्त को जुगसलाई स्थित ऋषि भवन में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जाएगा। रक्तदान करने से शारीरिक तौर पर किस तरह से हमें फायदा होता है रक्तदान को लेकर किसी तरह की भ्रांतियां न रहे।

 

साथ ही साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से वोलेंटियर ब्लड डोनर एसोसिएशन के प्रमुख सुनील मुखर्जी के नेतृत्व में बागबेड़ा स्थित सामुदायिक भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने रक्तदान महादान रक्त की कमी के चलते किस तरह से मरीज की मौत हो जाती है और किस तरह से रक्त दान से जरूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सकती है। इस संबंध में जानकारी साझा की।

क्लब के पदाधिकारियो ने 15 अगस्त के दिन आयोजित होने वाले कैंप को सफल बनाते हुए 500 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया। इस कार्यक्रम के अलावा 14 अगस्त को स्कूली बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता,15 अगस्त को देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version