फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना नगर बागूनहातू चौक में शराब दुकान खोले जाने के खिलाफ बस्ती वासियों ने विरोध जताया है. इसे लेकर सोमवार के सुबह बस्ती वासियों ने दुकान के समीप प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे बस्ती वासियों का कहना था कि 100 मी का दूरी पर विमेंस कॉलेज, मंदिर और कंपनी मौजूद है. ऐसे में शराब दुकान सवेरे से लेकर रात को 11:00 बजे तक खुले रहने से शराबियों का जमावड़ा रहता है,  जिससे एक और जहां महिला कॉलेज में आने जाने वाली छात्राओं और मंदिर आने वाली महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

वहीं बस्ती के युवा नशे का शिकार हो रहे हैं. इनका यह कहना था कि बस्ती के समीप कंपनी होने से उसमें काम करने वाले मजदूर अपने वेतन को शराब पीने में बर्बाद कर रहे हैं, जिससे घर की आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गई है. इसे लेकर बस्ती वासियों ने पूर्व में स्थानीय थाना को सूचित करते हुए दुकान बंद करने के मांग की थी, लेकिन किसी तरह का कोई पहल नहीं होने पर बस्ती वासियों ने प्रदर्शन कर दुकान बंद करने की मांग की है.

अब बस्ती वासी उपायुक्त को भी ज्ञापन सौंप कर स्थिति से अवगत कराएंगे. उसके बावजूद भी अगर दुकान को बंद नहीं किया गया तो वे लोग आंदोलन के तहत दुकान में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है. मालूम हो कई गत एक सितम्बर ने सरकार ने नई शराब नीति के तहत निजी हाथों को शराब दुकानें दी है. इससे हर चौक चौराहे पर आसपास कई नई दुकाने खोल दी गई हैं. कई जगह अनाधिकृत जगहों पर भी शराब दुकाने संचालित हो रही है. इससे प्रशासन पर से जनता का भरोसा उठते जा रहा है.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version