फतेह लाइव, रिपोर्टर.


कदमा एलिट एरिया दुर्गापूजा कदमा थाना के पास कमेटी की गुरुवार को जर्नल बॉडी मीटिंग आयोजित की गई. इस दौरान सर्वसमती से पूजा संपन्न कराने के लिए नया अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद को चुना गया। वहीं, जनरल सेक्रेटरी सिमरन भाटिया को बनाया गया। ट्रेजर के रूप में प्रदीप कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई. मौके पर सभी कमेटी मेंबर उपस्थित थे. यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी दुर्गापूजा उत्सव धूम धाम से आयोजित किया जाएगा. सभी को साथ लेकर कार्य किए जाएंगे. भक्तों की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा.