फतेह लाइव, रिपोर्टर.

परसुडीह के मकदमपुर में रविवार शाम हुई मारपीट मामले में नया मोड़ आया, जब कांग्रेस नेता सगीर ने अपने बेटे मो. रेहान को भी घायल अवस्था में पुलिस और मीडिया के सामने पेश किया. मामले की जानकारी देते हुए सगीर ने कहा कि इस मारपीट मामले में उनका कोई लेना देना नहीं है. घटना के वक्त वह मौजूद नहीं था. जब उसे घटना की जानकारी हुई तो वह मौक़े पर पहुंचे. बच्चों की मारपीट को देखकर उन्होंने सबसे पहले अपने बेटे रेहान को थापड़ लगाए. साथ ही वहां मौजूद दूसरे बच्चों को भी डांट डपट कर भगाया.

सगीर ने कहा कि रमजान के पवित्र माह में घटना को लेकर उन्होंने सभी बच्चों को अपना समझ कर डांट फटकार की, लेकिन स्थानीय कुछ लोग इसे दूसरे रूप में पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम हुआ कि उनके बेटे रेहान को साकिब, सद्दाम मुन्ना मुर्गी वाला, इमरान, रहिस और अन्य ने लाठी डंडा से बेरहमी से पिटाई की थी. इस मामले को लेकर वह वरीय पुलिस अधिकारियों के पास जाएंगे और उचित कार्रवाई की मांग करेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version