राजवंत कौर ने शिक्षा के सहयोग हेतु नौजवान सभा को दिया कंप्यूटर

जमशेदपुर.

सिख नौजवान सभा मानगो यूनिट द्वारा संचालित निःशुल्क प्राथमिक कम्प्यूटर कक्षा के पहले सप्ताह 83 बच्चों ने शिक्षा ग्रहण की. रविवार को गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो में आयोजित कक्षा में मानगो की शिक्षिका राजवंत कौर ने नौजवान सभा को सहयोग स्वरूप एक कम्प्यूटर दिया है.

सुबह ग्यारह बजे शुरू हुई कक्षा में बच्चों ने कम्प्यूटर का ककहरा सीखा. इस मौके पर शिक्षिका राजवंत कौर और त्रिलोचन कौर को सम्मानित भी किया गया. सिख नौजवान सभा, मानगो के महासचिव हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने बताया कि पंजीकरण के लिये अभी लोग आ रहे हैं, इसलिए एक और कम्प्यूटर कक्षा खोलने और भी सभा विचार कर रही है.

कंप्यूटर विषेशज्ञ सरदार अमरिंदर सिंह रोषा की देख रेख में आयोजित हो रही हैं. मानगो यूनिट के प्रधान जगदीप सिंह गोल्डी ने बताया कि शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों का टेस्ट लिया जाएगा और उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर पुरस्कृत भी किया जायेगा.

कार्यक्रम को सफल बनाने में नौजवान सभा के सुखवंत सिंह सुखु, भवनीत सिंह, साहिब पाल सिंह, प्रभजोत सिंह, मनप्रीत सिंह मन्नी, हनी सिंह, जगजीत सिंह विंकल, अमरिंदर सिंह रोषा, जगदीप सिंह, कुलवंत सिंह कन्ते, बलविंदर सिंह बब्बु ने सराहनीय भूमिका निभाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version