फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका विधानसभा स्तरीय जर्सी सह फुटबॉल वितरण समारोह का आयोजन पोटका पाड़ा मैदान में रविवार शाम को किया गया। जहाँ मुख्य रूप से पोटका विधायक संजीव सरदार उपस्थित होते ही खिलाड़ियों के द्वारा विधायक संजीव सरदार को माला पहनाकर कर जोरदार स्वागत किया गया, जिसके पश्चात खिलाड़ियों के द्वारा विधायक संजीव सरदार को कंधा में उठाकर विधायक संजीव सरदार जिंदाबाद नारा लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर लाया गया। कार्यक्रम में पोटका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों से सैकड़ो की संख्या में खिलाड़ी उपस्थित हुए थे।
विधायक संजीव सरदार के द्वारा अपने हाँथो से आए हुए सैकड़ो की संख्या में खिलाड़ियों को जर्सी और फुटबाल का वितरण किया गया। विधायक संजीव सरदार पिछले कई सालो से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक और कई तरह से मदद करते आ रहे हैं। वहीं खेल सामग्री मिलने से खिलाड़ियों को चेहरों में मुस्कान देखने को मिला।
विधायक संजीव सरदार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहते हैं की मेरे पोटका विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी आगे बढे और राज्य और देश दुनिया में पहचान बनायें। उन्होंने कहा खिलाड़ियों को थोड़ा प्रोत्साहन के लिए जर्सी और फुटबॉल का वितरण किये। मौके पर पूर्व जिला पार्षद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, आंदोलनकारी बबलू चौधरी, सुनील महतो, सचिव विद्यासागर दास, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, बहादुर किस्कू, हितेश भगत, रजनी सड़ंगी, मनोहर मुंडा, भुवनेश्वर सरदार, देव पालित, काढु प्रधान, आदि उपस्थित रहे।