कार्यक्रम में कई को किया गया सम्मानित, सेंट्रल कमेटी के भवन निर्माण में 70 हजार आई सहयोग राशि






































जमशेदपुर.
सिख स्त्री सत्संग सभा गौरीशंकर रोड एवं वाहेगुरु संस्था की अध्यक्ष इंदरजीत कौर द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं नौजवान सभा के सहयोग से धार्मिक समागम का आयोजन गुरुद्वारा गौरीशंकर हॉल में किया गया. इस विशेष मौके पर जुगसलाई क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने अपने संबोधन में समय-समय पर सिखों द्वारा जनहित में किए गए कार्यों की प्रशंसा की और उनका आभार व्यक्त किया. सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी कार्यालय में बिल्डिंग निर्माण कार्य में सहयोग करने की अपील की. चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने स्त्री सत्संग सभा द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया. सेंट्रल सिटी स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन कमलजीत कौर ने सिख स्त्री सत्संग सभा की भूरी भूरी प्रशंसा की.
इसके अलावा वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, परमजीत सिंह रोशन, सुखराज सिंह, दर्शन सिंह काले, सुखदेव सिंह बिट्टू, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी, कार्यवाहक प्रधान सुरेंद्र सिंह, गुरजीत सिंह पिंटू, सरबजीत सिंह बाऊ, रविंदर सिंह भाटिया, परमजीत सिंह पम्मा, पलविंदर सिंह आदि को शॉल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया. इस मौके पर स्त्री सत्संग सभा की प्रधान इंद्रजीत कौर के अलावा महेंद्र पाल कौर, हरभजन कौर, नीलम सदाना, मनिंदर कौर, जोगिंदर कौर गांधी, अमृत कौर, मनदीप कौर ने धार्मिक समागम को सफल बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई. इस कार्यक्रम में सेंट्रल कमेटी के कार्यालय में बिल्डिंग निर्माण कार्य में समूह संगत द्वारा ₹70000 रुपए का सहयोग प्रदान किया.