तैयारियों में जुटे आयोजक, पुष्पवर्षा और आतिशबाजी होगी आकर्षण का केंद्र
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में 31 दिसंबर शाम 7:00 बजे से रात 12:30 बजे तक गुरूद्वारा श्री कलगीधर साहिब टुईलाडुंगरी में सिख नौजवान सभा और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में “नवां साल सतगुरु दे नाल” गुरुमत समागम आयोजित किया गया है. इसमें जमशेदपुर के माने हुए कीर्तनीय भाई हरमीत सिंह, भाई प्रभजोत सिंह मन्नी, भाई गुरदीप सिंह निक्कू, एवं भाई मंजीत सिंह दिल्ली वाले कीर्तन करेंगे और संगत को गुरु चरणों से जोड़ेंगे.
इस समागम में संगत के लिए चाय नाश्ते का भी प्रबंध होगा. अंत में फूलों की वर्षा की जाएगी. समाप्ति के बाद आतिशबाजी भी होगी. जमशेदपुर की साध संगत के पास विनती की गई है कि आप सब इस समागम में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाए एवं गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें. इस दौरान कार्यक्रम की रुपरेखा को लेकर पोस्टर भी विमोचन किया गया.
इस बैठक में मुख्य रूप से गुरूद्वारा के प्रधान सतबीर सिंह, नौजवान सभा के प्रधान रंजीत सिंह, जसबीर सिंह गिल, जसवंत सिंह, दलबीर कौर, चरणजीत कौर, चरनजीत सिंह, सतवंत सिंह रोशन, चरणजीत सिंह, हरमन गिल, भगत सिंह, हरजीत सिंह, गुरदयाल सिंह, दिलबाग सिंह, रजत सिंह, सन्नी सिंह, सरबजीत सिंह, हरदीप सिंह राजू, शशि सिंह, दलजीत सिंह राजा, सोनी सिंह, दर्शन सिंह काले, गुरप्रीत सिंह, गोल्डी सिंह, दविंदर सिंह, विक्रम सिंह आदि शामिल थे.
