फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर तीन प्रत्याशियों ने सोमवार को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इनमें 46- पोटका से संजीव सरदार, जेएमएम, 47-जुगसलाई
मंगल कालिंदी, जेएमएम और
49- जमशेदपुर पश्चिम अशोक कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) शामिल हैं.
वहीं, सभी छह विधानसभा क्षेत्र हेतु कुल 32 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र का क्रय किया जिसमें 44-बहरागोड़ा में चार, 45-घाटशिला में चार, 46-पोटका में तीन, 47-जुगसलाई में तीन, 48-जमशेदपुर (पूर्व) बारह तथा 49-जमशेदपुर (पश्चिम) के छह अभ्यर्थी शामिल हैं।