फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी में दरार की परत फतेह लाइव ने खोली. इसके बाद कमेटी में भूचाल मचा हुआ है. आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. प्रधान सुरजीत खुशिपुर ने विरोध करने वालों के चरित्र पर सवाल उठाया तो कार्यवाहक प्रधान बलवंत सिंह सेरों ने भी बोल के बाण छोड़ दिए हैं.

ये भी पढ़ें : Jamshedpur : …लओ जी, अब टिनप्लेट गुरुद्वारा में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा ! स्वतंत्रता दिवस समारोह में महासचिव, कोषाध्यक्ष समेत बलवंत गुट नहीं हुआ शामिल

उन्होंने खुशिपुर से पूछा कि आठ माह में मकान खरीदने के लिए 36 लाख रूपये कहां से आएं खुशिपुर उसका हिसाब तो संगत को बता दें. उन्होंने कहा कि संगत को हिसाब भी देना होता है. गुरु घर में काम रुके हुए हैं. वह नहीं हो रहे हैं.

वहीं सेरों ने खुशिपुर को चेतावनी दी कि वह हमारा चरित्र बताने से पहले अपने चरित्र की ओर देख लें. अगर हमने उनका चरित्र के बारे बताना शुरु किया तो वह खुद समझदार हैं. जब जरूरत पड़ी तो हम उनका चरित्र भी संगत के सामने रख देंगे और अपना भी बता देंगे.

ये भी पढ़ें : Jamshedpur : टिनप्लेट के प्रधान सुरजीत खुशीपुर आये सामने, कहा – 8 माह के कार्यकाल में 36 लाख में गुरुद्वारा का मकान लेना विरोधियों को पच नहीं रहा, विरोध करने वालों का चरित्र संगत के सामने लाएंगे, कम्मे साथ

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version