जमशेदपुर।
जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार इन दिनों एक्शन में हैं. खासकर पुलिस की कार्यशैली पर कोई उंगली उठने वाली बात हो तो फिर उनका क्या कहना. ऐसे ही एक मामले में शुक्रवार रात एसएसपी प्रभात कुमार ने टेल्को थाना प्रभारी रण विजय शर्मा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन क्लोज कर दिया. उनके स्थान पर गोलमुरी पुलिस लाइन में पदस्थापना हेतु प्रतीक्षारत नरेश प्रसाद सिन्हा को टेल्को थाना की कमान सौंपी है. नए थानेदार के रूप में शनिवार को उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रणविजय शर्मा पर कई गंभीर आरोप हैं और वे कई दिनों से ही एसएसपी के रडार पर थे. कई कार्यों में वे लापरवाही बरत रहे थे.
उन्हें काफी चेताया गया, लेकिन उन्होंने अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया. अंततः एसएसपी ने प्राप्त शिकायतों की लंबी फेहरिस्त की अपने स्तर से जांच कराई और मामला सही पाने पर अंततः रणविजय शर्मा पर कार्रवाई कर ही डाली. एसएसपी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. कुछ दिन पहले उन्होंने ऐसे ही गंभीर आरोपों के बाद टेल्को से सटे बिरसानगर थानेदार प्रभात कुमार को निलंबित किया था. एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.