फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के निर्देशानुसार संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक का आयोजन कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में आयोजित किया गया. संगठन सृजन बैठक में एनएसयूआई संगठन का विस्तार जिले के सभी काॅलेजों में करने के लिए सहमति दी गई. काॅलेजों में एनएसयूआई का सदस्यता अभियान चलाने पर कार्य योजना तैयार करने की जिम्मेदारी एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह एवं जिला समन्वयक रजनीश सिंह को सौंपा गया.
एनएसयूआई का संगठन विस्तार 18 प्रखण्डों में करने के लिए जोरदार अभियान चलाने के लिए निर्णय लिया गया. एनएसयुआई संगठन के महत्व पर परविंदर सिंह प्रदेश पर्यवेक्षक एनएसयुआई ने प्रकाश डाला. काॅलेजों में एनएसयुआई के संगठन विस्तार के कार्य एवं सदस्यता कैम्प में एनएसयुआई जिला अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह को सहयोग देने हेतू डाॅ समीर कुमार चेयरमैन जिला शिक्षा विभाग कांग्रेस को दायित्व सौंपा गया.
संगठन सृजन बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एनएसयुआई के सभी नये सदस्यों के प्रशिक्षण हेतू एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कार्यशाला को शिक्षाविद, संगठन के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. बैठक का संचालन एवं प्रबंधन कार्य संजय सिंह आजाद कार्यालय प्रभारी ने संपादित किया.
संगठन सृजन बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता राकेश कुमार तिवारी, वरिष्ठ नेत्री नूरजहां वारसी, झारखण्ड प्रदेश एनएसयुआई पर्यवेक्षक परविंदर सिंह, जिला समन्वयक एनएसयुआई रजनीश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष एनएसयुआई सुरेन्द्र शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नलिनी सिन्हा, वरिष्ठ नेता कल्याण चन्द्र सिंह, डाॅ समीर कुमार, सुनाता कच्छप, प्रेम टुडू, अंकित कुमार सिंह, अनुज कुमार, विकास कुमार, अनुकान्त पांडेय एवं विभिन्न कॉलेजों के छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए.