फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में आर डी टाटा टेक्निकल इंस्टिट्यूट एवं टाटा स्टील फाउंडेशन, गोलमुरी में इंटर स्कूल फुटबॉल मीट का भव्य आयोजन किया गया. इस स्पोर्ट्स फेस्ट में शहर के विभिन्न स्कूलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मुख्य अतिथि का संबोधन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चंद्रेयी मजूमदार ने स्पोर्ट्स फेस्ट का उद्घाटन किया. वे नवल टाटा हॉकी एकेडमी में चीफ प्रोग्राम मैनेजर और झारखंड हॉकी एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट हैं. उन्हें जमीनी स्तर पर खेल विकास और प्रतिभा निखारने में उनके योगदान के लिए जाना जाता है.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि कैप्टन अमिताभ, कौशल विकास प्रमुख, टीएसएफ बीके सिंह Lead Instition टाटा स्टील फाउंडेशन ने संबोधन में उन्होंने खेलकूद को जीवन की जरूरत बताते हुए कहा कि खेल जीवन में ऊर्जा का संचार करता है. उन्होंने कहा, “जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता. इच्छाशक्ति की मजबूती एवं संघर्ष ही आपको लक्ष्य तक पहुंचाता है.

विशिष्ट उपलब्धियां

चंद्रेयी मजूमदार को झारखंड महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में वॉलंटियर के तौर पर असाधारण समर्पण के लिए हॉकी इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया है. वे सब-जूनियर नेहरू हॉकी टूर्नामेंट 2018 में टीम मैनेजर रह चुकी हैं और स्वयं राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रही हैं. कथक में विशारद की उपाधि प्राप्त चंद्रेयी परफॉर्मिंग आर्ट्स में भी प्रशिक्षित हैं. संस्थान की ओर से संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि लीडरशिप एवं टीम स्पिरिट को समझने के लिए खेलकूद एक महत्वपूर्ण जरिया है.

प्रतिभागी स्कूल

इस इंटर स्कूल फुटबॉल मीट में शहर के लगभग 30 स्कूलों ने भाग लिया, जिनमें आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय, साउथ प्वाइंट स्कूल, रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल, विवेकानंद हिंदी हाई स्कूल, सेंट मैरी हाई स्कूल, हिल टॉप स्कूल, जस्को स्कूल सहित अन्य प्रमुख शैक्षणिक संस्थान शामिल रहे.

3rd स्थान टीम-“UTKAL HINIDI HIGH SCHOOL GOLMURI”

Dond रनर अप NML UPS (Bhuiyadikt) 02
*विनर*

Aandra Assosiation (Vadima) 03

with 4 Goal and 2 assist.

*Brest प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट*.

Debashish Mandi
“ViveaKanand Hindi High School Sakdw”

छात्रों ने फुटबॉल में अपने शानदार प्रदर्शन से टीम स्पिरिट का बेहतरीन उदाहरण पेश किया.

टेक्निकल टीम

अंकित, अविनाश, बीरेंद्र बारी टूर्नामेंट मैनेजमेंट, टोटन घोष, मंगल टुडू
रेफरी डिपार्टमेंट, फातू किस्कू, विष्णु टुडू, अर्जुन सिंह, डाक सिंह, सरदार दीपक सोरेन, रामपद माझी

आयोजन समिति

इस सफल आयोजन में वाइस प्रिंसिपल रमेश राय, रोहित सिंह, लक्ष्मण सोरेन, दीपक सरकार, अजीत कुमार, दीपक ओझा, शिवाप्रसाद, बीपी आचार्य, शशि रंजन मिश्रा, पल्लवी चौधरी, शिल्पा, स्मृति मिश्रा, प्रीति, मंजुला, मिथिला, नेहा, वीणा, रितेश श्रीवास्तव एवं अन्य का सराहनीय सहयोग रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version