फतेह लाइव, रिपोर्टर
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार, सभी 11 प्रखंडों में नोडल पदाधिकारियों द्वारा साप्ताहिक निरीक्षण अभियान चलाया गया. इस दौरान नोडल अधिकारियों ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, पीडीएस दूकान, स्वास्थ्य उपकेंद्र, मनरेगा योजना, और स्कूलों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के सही क्रियान्वयन और लाभार्थियों तक योजनाओं के बेहतर पहुंचने को सुनिश्चित करना था. प्रमुख अधिकारियों ने योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने और स्थानीय लोगों को सरकारी लाभों से अवगत कराने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : Kodarma : भाजपा की प्रचंड जीत पर दिनेश प्रसाद यादव ने जताई खुशी
परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी ने घाटशिला, अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजुमदार ने बोड़ाम, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला ने चाकुलिया के मटियाबांधी पंचायत का निरीक्षण किया. वहीं, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद ने पटमदा प्रखंड के बागुरडा पंचायत, निदेशक एनईपी संतोष गर्ग ने गुड़ाबांदा के भाल्की पंचायत, और डीसीएलआर ने बहरागोड़ा क्षेत्र का दौरा किया. अन्य अधिकारियों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर, जिला परिवहन पदाधिकारी और कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह ने भी संबंधित क्षेत्रों में निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जिले में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 10 फरवरी से 25 फरवरी तक एमडीए कार्यक्रम का आयोजन
इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और पोषण योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए. जिला दण्डाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को गांवों और पंचायतों तक पहुंचाना और वहां की इकाइयों के माध्यम से बेहतर सेवाएं देना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे क्षेत्र में रहकर इन योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करें ताकि ग्रामीणों को उनकी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके.