फतेह लाइव, रिपोर्टर

उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार सभी 11 प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों ने साप्ताहिक निरीक्षण के दौरान पंचायत क्षेत्रों का दौरा किया. इस निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकान, स्वास्थ्य उप केंद्र, मनरेगा योजना, स्कूल आदि का जायजा लिया गया. पदाधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की दिशा में निर्देश जारी किए और ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए स्थानीय अधिकारियों को कदम उठाने को कहा. इस भ्रमण में परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी ने घाटशिला प्रखंड, अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम प्रखंड और अन्य अधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों में सरकारी योजनाओं की स्थिति का निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राज्यपाल के समक्ष एआईएसएफ ने उठाई युजी बैकलॉग परीक्षा आयोजित करने की मांग

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और पोषण योजनाओं को हर गांव और पंचायत में सही तरीके से पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है. अधिकारियों और कर्मचारियों को गांवों में रहकर इन योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन करना होगा ताकि आम लोगों तक लाभ पहुंच सके. इसी उद्देश्य से यह निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार यह सुनिश्चित कर रहा है कि सरकारी संस्थाओं के माध्यम से लोगों को बेहतर सेवाएं मिलें और उनकी बुनियादी समस्याओं का समाधान हो सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version