फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए को-आपरेटिव कॉलेज में चल रही मतगणना में भाजपा उम्मीदवार विद्युत वरण महतो लगभग जीत की ओर हैं. 10वें राउंड की गिनती में वह लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. विद्युत दा लगभग दो लाख वोट से आगे चल रहे हैं. इसी बीच भाजपा की जीत पर समर्थक उत्साहित हैं और जश्न मनाने में जुट गए हैं. विद्युत दा की लगातार तीसरी बार की हेट्रिक पर सिख भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू ने उन्हें सिख समाज की ओर से जोश खरोश के साथ बधाई दी है.
दादा से मिलते हुए विभिन्न सिख भाजपाइयों क्रमशः सोमू के साथ झारखंड सिख विकास मंच के संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू, मंजीत गिल, जोगिंदर सिंह जोगी, चंचल भाटिया, सतिन्दर सिंह बंटी, दलजीत सिंह, जसबीर सिंह सोनी, नवजोत सिंह सोहल, इंदरजीत सिंह बिट्टू, रविंदर सिंह रिंकू, जगतार सिंह नागी, ने आशा जताई है कि अब विद्युत दा केंद्रीय मंत्रीमंडल में शुसोभित होकर जमशेदपुर की जनता की आवाज बनेंगे.
इन सिख नेताओं की खुशी इसलिए भी आसमान को छू रही है क्यूंकि जमशेदपुर में चुनाव के दौरान सिखों की सर्वोच्च संस्था सीजीपीसी ने खुलकर इण्डिया प्रत्याशी को समर्थन कर दिया था, जिसके बाद सिख भाजपाइयों ने पार्टी के प्रति अपनी वर्षों की वफादारी निभाते हुए सिखों को एक सूत्र में परोने में जी जान लगा दी थी. अपने प्रधान की बगावत करते हुए खुलकर विद्युत दा को विभिन्न गुरुद्वारों में मान सम्मान दिलाया था. ऐसे में अपनी जीत से लव रेज विद्युत दा ने भी सिख नेताओं को विश्वास दिलाया कि वह सिख समाज के साथ पूर्व की तरह खड़े रहेंगे. उनकी यह जीत जमशेदपुर की जनता की जीत है.