फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर अर्पण परिवार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्णरेखा नदी तट पर श्रद्धालुओं के बीच भोग प्रसाद एवं चाय सेवा का भव्य आयोजन किया गया।
प्रातः काल से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी तट पर उपस्थित होकर पवित्र स्नान व दीपदान के साथ भगवान विष्णु की आराधना में लीन दिखे। इस दौरान अर्पण परिवार के सदस्यों ने श्रद्धा, सेवा और समर्पण की भावना से भक्तों को भोग प्रसाद एवं चाय वितरित किया।
इस अवसर पर अर्पण परिवार के सदस्यों ने कहा कार्तिक पूर्णिमा न केवल आस्था का पर्व है, बल्कि यह सेवा और समर्पण की जीवंत परंपरा का प्रतीक भी है। भक्तों की सेवा करना ही सच्चा धर्म और मानवता का सर्वोच्च रूप है सेवा शिविर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और अर्पण परिवार के इस निरंतर सामाजिक योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम के सफल संचालन में अर्पण परिवार के सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई और उपस्थित श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रमुख रूप से संस्था के जुगुन पाण्डेय, अप्पू तिवारी, बिभास मजूमदार, घनश्याम भीरभरिया, सूरज बाग, मनोज हालदार, कमलेश पाठक, रंजीत झा, अशोक राय, शुरु पात्रो, सागर चौबे, लखीकांतो घोष, रोहित, गणपत नाग, अमित, सुजल राव, सिंटू आदि शामिल हुए।
