“भारत तुम्हारे टुकड़े होंगे” के देश विरोधी नारों के विरोध में प्रारंभ हुई थी यह यात्रा, लौहनगरी के लोगों का शहीदों के प्रति अप्रतिम लगाव है : काले
Jamshedpur.
शहिदों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष की भांति तिरंगा यात्रा निकलेगी. शनिवार को साकची क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने यात्रा की सफलता के हेतु की बैठक.
नमन संस्था 23 मार्च भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहादत दिवस पर शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकालेगी. इस आयोजन हेतु नमन द्वारा साकची कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. तिरंगे और शहीदों के सम्मान में निकलने वाली इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की कोशिश है. आयोजक अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार का आयोजन अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक होगा जिसमें हज़ारों लोग शिरकत करेंगे.
‘नमन’ संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि यह कार्यक्रम सामूहिक सहभागिता और लौहनगरी के लोगों का अपने शहीदों के प्रति अप्रतिम लगाव को दर्शाता है जो यह बताने के लिए काफी है कि देश की एकता और अखंडता के ऊपर जब भी प्रश्न खड़े किए जाएंगे. नगर उसका मुंहतोड़ जवाब देने को एक साथ उठ खड़ा होगा. काले ने इस यात्रा की पृष्ठभूमि पर चर्चा करते हुए कहा कि 2016 में देश को खंडित करने का सपने देखने वाली नापाक शक्तियां जब सिर उठा रही थी और देश का सबसे प्रतिष्ठित एक विश्वविद्यालय जेएनयू इसका केंद्र बन रहा था. तब उनके नारे भारत तेरे टुकड़े होंगे का जवाब देने के लिए हाथ में डंडा और उसके शीर्ष पर तिरंगा थामे जमशेदपुर की जनता इसी ऐतिहासिक मैदान में भारत माता की जय और वंदे मातरम् के उदघोष के साथ जवाब देने को निकल पड़ी थी.
इस बैठक का धन्यवाद ज्ञापन मुख्य संरक्षक बृजभूषण सिंह द्वारा किया गया.
इस मौक़े पर कई प्रमुख स्थानीय व्यवसायियों ने अपने विचार भी व्यक्त किये. इस दौरान राजा सिंह, सोनू बिंद्रा , शिबू बर्मन, खजान सिंह, संतोष मुनका, जितेंद्र सिंह चावला, रामकेवल मिश्रा, धनुर्धर त्रिपाठी, गुरचरण सिंह, अगंत सिंह, जसवंत सिंह भोमा, अवतार सिंह, गुरमुख सिंह, कैप्टन सिंह, अजय राय, शेखर सिंह, राजेश वोरा, महेंद्र सिंह, सोनू सचदेवा, राजू, अमृक सिंह मीख्खे, अमरदीप सिंह, तेजपाल सिंह, भीम कुमार, प्रीतम, राजीव सिंह, मनमोहन सिंह, सतबीर सिंह, बलबीर सिंह, जसवीर सिंह, अभिषेक मूनका, प्रशांत अग्रवाल, मोहित मूनका, इंदरजीत सिंह, मनोज मिश्रा, धनजी पांडे, पंकज कुमार वर्मा, बाउजीत सिंह, रामधन मिश्रा, रसपाल सिंह, रविंदर सिंह, मनोज तिवारी, गुरमीत सचदेव, विजय सिंह, बलराज हना, नरेंद्र सिंह, मंटू गांधी, बिनू सचदेव , मनोज अरोड़ा , दिलीप सचदेवा, हरजीत सिंह, कश्मीर सिंह, केके शुक्ला, एल सिंह, देवेंद्रर सिंह एवं अन्य कई गणमान्य गण उपस्थित रहे.