खटिया, राशन, बिस्तर, जूता और मोजे भी किये भेंट, छत बनाने का दिया आश्वासन
फतेह लाइव, रिपोर्टर।
देश 75 वें गणतंत्र दिवस की खुशियां मना रहा है। इसी बीच जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित नया बाजार रोड नंबर एक में रहने वाले नेत्रहीन साधु ठाकुर के घर चर्चित समाजसेवी रवि जयसवाल चले गये। साधु ठाकुर बेसहारा हैं, उन्हें रिश्तेदारों ने अपने छोटे से घर के बाहर खुर्ल में सहारा दिया है। उसके बाद भी साधु ठाकुर को रोजमर्रा के जीवन में काफी कठिनाई उठानी पड़ रही थी। सबसे बड़ी कठिनाई उनके समक्ष आंखों की थी। रवि के जिम में काम करने वाले बागबेड़ा के विजय से साधु की पीड़ा का पता चला।
बस फिर क्या था रवि जनके यहाँ फरिश्ता बनकर पहुंच गये, जैसा कि वह करते हैं। इस दौरान साधु घर साथ जमीन में बैठकर उनको स्टील की अच्छी क्वालिटी की छड़ी भेंट की, जिसे पाकर साधु की आंख में खुशी के आंसू झलक पड़े। उन्होंने रवि को आशीर्वाद दिया। कहा कि अब वह चलने के लिए सहारा नहीं ढूंढ़ेंगे। इसके अलावा जरूरी राशन का सामान, कंबल, शॉल, जूते और मोजे दिये। घर जाकर देखा की साधु जमीन में सोता है। उसमें भी उसके पास अच्छे गर्म कपड़े नहीं है तो अपनी टीम के लड़कों को खटिया पहुंचाने का निर्देश दिया। रवि का नेक दिल देखकर वहां मौजूद लोगों ने उनकी सराहना की। वहीं उनके साथ सेल्फी भी ली। इस दौरान साधु ने छत बनाने की भी मांग की, जिसे पूरा करने का आश्वासन रवि ने घर वालों को दिया।