सूर्यधाम परिसर में स्थापित राधा-कृष्ण, मां दुर्गा और शिव परिवार की प्रतिमा की होगी पुनर्स्थापना, 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सूर्यधाम में दिनभर होगा विशेष अनुष्ठान
22 को भव्य शोभायात्रा सह नगर भ्रमण, 23 फरवरी से सात दिवसीय श्रीराम कथा का होगा शुभारंभ, अयोध्या से पधार रहे कथा व्यास पूज्य पंडित गौरांगी गौरी वाचेंगे श्रीराम कथा
फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सूर्य मंदिर समिति की के कार्यकारणी की एक विशेष बैठक सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम के प्रांगण में बुधवार को सम्पन्न हुई। सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्रीराम मंदिर स्थापना की चतुर्थ वर्षगांठ को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य मौजूद रहे। साथ ही बैठक में सूर्यधाम में स्थापित राधा-कृष्ण, दुर्गा माता एवं शिव परिवार की प्रतिमा को पुनः प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात पुनर्स्थापित करने पर व्यापक चर्चा की गई जिसका क्रियान्वयन 20 से 22 फरवरी को सम्पन्न होगा। इस दौरान सर्वसम्मति से श्रीराम मंदिर के चतुर्थ वर्षगांठ एवं पुनः प्राणप्रतिष्ठा के सफल और व्यवस्थित आयोजन हेतु समिति का गठन किया गया।
बैठक के प्रारंभ में मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने श्री राम मंदिर की स्थापना की चतुर्थ वर्षगांठ महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 22 फरवरी 2024 को होगा। 1 मार्च को महाप्रसाद वितरण के साथ महोत्सव संपन्न होगा। 22 फरवरी को एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान से सूर्यधाम तक भव्य शोभा यात्रा निकलेगी, जो सूर्य धाम के महोत्सव स्थल पर पहुंचकर संपन्न होगी। 23 से 29 फरवरी तक लगातार सात दिन श्री राम कथा की मर्मज्ञ कथा वाचिका अयोध्या निवासी पंडित गौरांगी गौरी जी शंख मैदान में श्रीरामचरित मानस की संगीतमय कथा प्रस्तुत करेंगी। राम कथा प्रत्येक दिन अपराह्न तीन बजे संध्या 7:30 बजे तक चलेगी।
इसके साथ ही 20 फरवरी से 22 फरवरी तक मंदिर परिसर में विधमान शिव परिवार, मां दुर्गा एवं श्री राधाकृष्ण प्रतिमा को विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत पुनर्स्थापित की जाएगी। 22 फरवरी को भव्य शोभा यात्रा सह नगर भ्रमण के कार्यक्रम होगा। भूपेंद्र सिंह ने विश्वास जताया कि सूर्य मंदिर समिति शहर के आस्थावान भक्तों के सहयोग और उनकी अटूट समर्पण भावना से सभी कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित करेगी। वहीं, उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को श्री अयोध्याधाम में प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सूर्य मंदिर परिसर में विशेष अनुष्ठान किया जाएगा। संध्याकाल में दीपोत्सव मनाकर खुशियां मनायी जाएगी।
बैठक में सर्वसम्मति से श्री राम मंदिर स्थापना की चतुर्थ वर्षगांठ वर्षगांठ एवं पुनः प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु उप-समिति का गठन किया गया।
एक नजर में देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी
◆कार्यक्रम प्रभारी- भूपेन्दर सिंह
◆शोभा यात्रा – मिथलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, खेमलाल चौधरी, शैलेश गुप्ता ,बबुआ सिंह, अजय सिंह, दीपक झा।
◆प्रचार प्रसार – अमरजीत सिंह राजा, नारायण पोद्दार, कंचन दत्ता, तेजिंदर सिंह जोनी, कुमार अभिषेक।
◆महाप्रसाद प्रभारी – दिनेश कुमार, पवन अग्रवाल, संजीव सिंह, राकेश सिंह, बंटी अग्रवाल, सुरेश शर्मा, ध्रुव मिश्रा।
◆कथावाचक देखरेख प्रभारी – महेंद्र यादव, रूबी झा, मीरा झा।
◆मंच व्यवस्था- अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, कृष्णा मोहन, हेमंत सिंह।
◆अतिथि सत्कार प्रभारी – रामबाबु तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा, गुंजन यादव, कुलवंत सिंह बंटी, संतोष यादव, गुरदेव सिंह राजा, कमलेश साहू।
◆पुनः प्राण प्रतिष्ठा प्रभारी – कमलेश सिंह, अखिलेश चौधरी, संतोष ठाकुर।
◆यातायात व्यवस्था – बोलटू सरकार, श्रीराम प्रसाद, बबलू गोप।
◆साउंड लाइट एवं टेंट व्यवस्था – सुशांतो पांडा, शशिकांत सिंह।
◆प्रेस एवं मीडिया- प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा।
घर घर जाकर होगा प्रचार
इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंदिर के पदधारी और कार्यकर्तागण अपने-अपने क्षेत्र के घरों में जाकर धर्मप्रेमी से मुलाकात करेंगे तथा उन्हें महोत्सव के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित करेंगे। बैठक में मंच संचालन मंदिर समिति के महासचिव अखिलेश चौधरी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने किया।
ये थे उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, रूबी झा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा, कृष्ण मोहन सिंह, चन्द्रशेखर मिश्रा, मिथिलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, कमलेश सिंह, खेमलाल चौधरी, बबुआ सिंह, संतोष ठाकुर, दीपक झा, बबलू गोप, बोलटु सरकार, कुमार अभिषेक, काजू सांडिल, अरविंद श्रीवास्तव, राम मिश्रा, अनिकेत राय समेत अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।