फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के आखिरी दिन चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंकी. इसी क्रम में जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हिंदी सिनेमा जगत के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती ने पोटका विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ मीरा मुंडा के पक्ष में रोड शो किया. इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती आसनबनी में हेलिकॉप्टर से पहुंचे उसके बाद रोड शो में शामिल हुए. रोड शो की शुरुआत आलनूबनी से की गई. उनके साथ भाजपा पार्टी के पोटका विधानसभा की प्रत्याशी मीरा मुंडा साथ में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं पूरे पोटका विधानसभा की जनता उन्हें देखने के लिए पहुंची.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जनसम्पर्क अभियान के दौरान एक बच्ची ने दिया अपना गुल्लक, भावुक हुए डॉ. अजय