फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों ने स्तनपान के महत्व और उससे माँ और बच्चे के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले अच्छे प्रभाव की जानकारी दी। उन्होंने प्रसवपूर्व वार्ड, प्रसवोत्तर वार्ड में जाकर माताओं को जागरूक किया।
सदर अस्पताल के डॉक्टर रामचंद्र ने बताया कि माता का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है और यह बच्चों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत करता है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जुगसलाई श्री रानी सती मंदिर में राजस्थानी पर्व सिंधारा तीज उत्सव की धूम, 108 महिलाओं ने सामूहिक पाठ, भजनों की सजी महफिल, देखें – Video

इस जागरूकता अभियान में रंभा कॉलेज आफ नर्सिंग की असिस्टेंट प्रोफेसर रिसाली और मोनीषा संतरा थीं और साथ में संजू बास्के, श्वेता प्रिया, भूमिका तुबिद, खुशी कुमारी, रिशु राज, प्रेम, विजय और सुजीत विद्यार्थीगण भी उपस्थित थे। रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के अध्यक्ष राम बच्चन जी ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि माता का दूध ईश्वरीय वरदान है और यह हर शिशु का अधिकार भी है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version