फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत टिनप्लेट सब्जी बाजार के पास बुधवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ खरीद बिक्री करने के उद्देश्य से आया हुआ है। जिसके बाद सिटी डीएसपी सुनील कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने उक्त स्थल पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ा। जिसकी पहचान गोलमुरी नेहरू कॉलोनी स्लैग रोड निवासी राजा भारती के रुप में हुई।
साथ ही पुलिस ने तलाशी लेने पर उसके पास से 35 पुड़िया ब्राउन शुगर जिसका कुल वजन 1.85 ग्राम, नगद 1550 रुपए और मोबाइल भी बरामद किया। जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले गई। जहां उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम में डीएसपी के अलावा एसआई राज रौशन सिन्हा, गौरव सिंह व सोनी कुमारी, आरक्षी 1362 प्रदीप तियु समेत टैंगो और सशस्त्र पुलिस बल भी शामिल थी।
