• खटिक समाज की पहली बैठक में शैक्षणिक, राजनीतिक और सामाजिक सशक्तिकरण पर हुई चर्चा
  • जमशेदपुर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर खटिक समाज की बैठक, युवाओं में दिखा उत्साह

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के शास्त्रीनगर कदमा स्थित आवासीय कार्यालय में धर्मेन्द्र सोनकर के अखिल भारतीय खटिक समाज के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनने के उपलक्ष्य में खटीक समाज की ओर से स्वागत समारोह और पहली बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. समारोह में समाज के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर गहन चर्चा हुई. धर्मेन्द्र सोनकर ने प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद समाज के संगठनात्मक विस्तार और जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत इसी बैठक से की.

इसे भी पढ़ें : Giridih : अग्रिम राशन नहीं मिलना सरकार की विफलता, 9 जुलाई की हड़ताल में उतरेंगे सड़क पर – राजेश यादव

धर्मेन्द्र सोनकर ने की पहली बैठक, बोले शिक्षा और एकता से ही होगा समाज का उत्थान

धर्मेन्द्र सोनकर ने बैठक में समाज को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी समाज जब तक संगठित नहीं होगा, तब तक उसका हक और अधिकार सुरक्षित नहीं हो सकता. उन्होंने शिक्षा, आर्थिक मजबूती और राजनीतिक भागीदारी को समाज की मजबूती के लिए अत्यावश्यक बताया. उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि खटिक समाज अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर दे, उन्हें उच्च शिक्षा दिलाए और समाज में नेतृत्व की भूमिका में आने के लिए प्रेरित करे. उन्होंने यह भी कहा कि खटिक समाज को अब अधिकारों की लड़ाई शांतिपूर्वक और संगठित तरीके से लड़नी होगी.

इसे भी पढ़ें : Giridih : राज्यसभा सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने दिल्ली में शिबू सोरेन का कुशलक्षेम जाना

राजनीतिक हिस्सेदारी से ही समाज की आवाज बुलंद होगी” – धर्मेन्द्र सोनकर

कार्यक्रम में समाज के प्रमुख लोग, जैसे राधेश्याम सोनकर, रामखेलावन सोनकर, दिलीप सोनकर, राजन सोनकर, बृजेश सोनकर (महानगर अध्यक्ष), प्रकाश सोनकर (ग्रामीण अध्यक्ष), राजेश सोनकर (राष्ट्रीय महासचिव), भोला सोनकर (संरक्षक) सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे. सबने एक स्वर में संगठन को मजबूत बनाने और समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में समाज के युवाओं की भी बड़ी भागीदारी देखी गई, जिससे यह संदेश गया कि अब खटिक समाज एकजुट होकर अपने भविष्य को संवारने के लिए तैयार है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version