• स्वस्थ जीवनशैली और समय पर पहचान पर जोर दिया गया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

17 मई को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय के ऑडिटोरियम में एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार की अध्यक्षता सिविल सर्जन ने की, जिसमें उन्होंने उच्च रक्तचाप के लक्षण और इसके रोकथाम के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सिविल सर्जन ने समय पर पहचान, संतुलित आहार, नियमित चेक-अप और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर जोर दिया.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट विद्युत विभाग ने बकाया उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेद करने के दिए आदेश

उच्च रक्तचाप के रोकथाम और इलाज पर हुई चर्चा

एसीएमओ ने भी इस अवसर पर उच्च रक्तचाप की रोकथाम पर प्रकाश डाला और व्यायाम व योग के महत्व को बताया. जिला कुष्ठ रोग अधिकारी और एनसीडी सेल के नोडल अधिकारी ने भी सभा को संबोधित किया और जन जागरूकता के महत्व पर बल दिया. इस कार्यक्रम में जिला अस्पताल और सिविल सर्जन कार्यालय के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने भाग लिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version