फ़तेह लाइव,डेस्क
श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर समिति, इस्ट प्लांट बस्ती में वैशाख माह में अमवस्या के अवसर पर सोमवार को संध्या में भव्य श्रृंगार एवं विधि विधान से मां काली की पूजा की गई. इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच भोग प्रसाद का वितरण किया गया.
यह भी पढ़े : Ips Transfer Posting : झारखंड में एडीजी से लेकर एसपी तक बदले गए, अब बारी डीएसपी की
मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष गलविंदर सिंह ग्वाले ने बताया कि प्रत्येक अमवस्य़ा को मंदिर में मां काली की पूजा एवं प्रसाद वितरण किया जाता है. हिंदू धर्म में वैशाख माह का महत्व है. इसलिए अमवस्या तिथि पर मां काली की विशेष पूजा का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को भी मंदिर में मां काली की पूजा की जाती है. आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से छोटू पाल, उमाशंकर बेरा,हरिशचंद्र प्रसाद,अरुण प्रसाद, दुर्गानंद दुबे,रंजीत,सुजीत,अजीत सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.