फतेह लाइव, रिपोर्टर.

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत प्रांतीय पर्यावरण आयाम के द्वारा आज लक्ष्मी नगर उत्क्रमित विद्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय था “हमारी भूमि – हमारा भविष्य”. इस गोष्ठी के अंतर्गत कक्षा षष्ठ से नवम तक के विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता कराई गई. गोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित थी प्रांत उपाध्यक्ष ऐंजिल उपाध्याय, पर्यावरण आयाम प्रमुख डॉ अनीता शर्मा, पर्यावरण आयाम की सदस्य आरती श्रीवास्तव विपुला, प्रांत कार्यकारिणी की सदस्य सरिता सिंह, सदस्य डाॅ सरित किशोरी और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रिया सिंह.Qq

इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच चित्रांकन और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया.

उपाध्यक्ष ऐंजिल उपाध्याय ने कहा कि भूमि से हमें जीवन के लिए सब कुछ मिलता है. यह भूमि ही मरणोपरांत हमें अपनी गोद में रखती है. इन्होंने क्षिति, जल ,पावक से सम्बंधित जानकारी भी दी.
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सरिता सिंह ने प्राकृतिक रंगों के इस्तेमाल करने की बात कही. सम्मानित सदस्य डाॅ सरित किशोरी ने बताया कि जैसे हम लोग उपहारों को सहेज कर रखते हैं वैसे ही पर्यावरण को भी बचाया जाय.

इस विचार गोष्ठी की समन्वयका डाॅ अनीता शर्मा ने कहा कि भावी पीढ़ी में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता को बनाये रखना बहुत आवश्यक है. पर्यावरण आयाम सदस्य आरती श्रीवास्तव ने प्रतिदिन के पानी को सुरक्षित रख कर पौधरोपण हेतु इसे उपयोग में लाने का संदेश दिया.
स्वागत वक्तव्य और संचालन किया डाॅ अनीता शर्मा ने और प्रधानाध्यापिका प्रिया सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में विक्की कुमार, कृतिका कुमारी, इच्छा कुमारी, शौर्य कुमार, शिव कुमार, विष्णु तंतुबाई, शिक्षिकाओं में पुष्पांजलि हेमरोम, शशि कुमारी, वंदना कुमारी और अन्य की सक्रिय भागीदारी थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version